ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 राजाओं 9:4 - पवित्र बाइबल

अतः यह युवा नबी गिलाद के रामोत गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब वह जवान भविष्यद्वक्ता गिलाद के रामोत को गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: युवा नबी रामोत-गिलआद नगर को गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अत: वह जवान भविष्यद्वक्‍ता गिलाद के रामोत को गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब वह युवा भविष्यद्वक्ता, एलीशा का सेवक, रामोथ-गिलआद के लिए चला.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अतः वह जवान भविष्यद्वक्ता गिलाद के रामोत को गया।

अध्याय देखें



2 राजाओं 9:4
3 क्रॉस रेफरेंस  

बेनगेबेर, रामोत गिलाद का प्रशासक था वह गिलाद में मनश्शे के पुत्र याईर के सारे नगरों और गाँवों का भी प्रशासक था। वह बाशान में अर्गोब के जनपद का भी प्रशासक था। इस क्षेत्र में ऊँची चहारदीवारी वाले साठ नगर थे। इन नगरों के फाटकों में काँसे की छड़ें भी लगी थीं।


एलीशा नबी ने नबियों के समूह में से एक को बुलाया। एलीशा ने इस व्यक्ति से कहा, “तैयार हो जाओ और अपने हाथ में तेल की इस छोटी बोतल को ले लो। गिलाद के रामोत को जाओ।


जब युवक पहुँचा, उसने सेना के सेनापतियों को बैठे देखा। युवक ने कहा, “सेनापति, मैं आपके लिये एक सन्देश लाया हूँ।” येहु ने कहा, “हम सभी यहाँ है। हम लोगों में से किसके लिये सन्देश है” युवक ने कहा, “सेनापति, सन्देश आपके लिये है।”