Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 9:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 अत: युवा नबी रामोत-गिलआद नगर को गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 अतः यह युवा नबी गिलाद के रामोत गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 तब वह जवान भविष्यद्वक्ता गिलाद के रामोत को गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 अत: वह जवान भविष्यद्वक्‍ता गिलाद के रामोत को गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 तब वह युवा भविष्यद्वक्ता, एलीशा का सेवक, रामोथ-गिलआद के लिए चला.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 अतः वह जवान भविष्यद्वक्ता गिलाद के रामोत को गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 9:4
3 क्रॉस रेफरेंस  

रामोत-गिलआद क्षेत्र में बेन-गेबेर था। उसके अधीन मनश्‍शे के पुत्र याईर के नाम पर बसे हुए गांव भी थे, जो गिलआद प्रदेश में थे। इनके अतिरिक्‍त उसके अधिकार में अर्गोब क्षेत्र भी था, जो बाशान प्रदेश में था। इस क्षेत्र में परकोटे वाले साठ महानगर थे, जिनके द्वार की अर्गलाएं कांस्‍य धातु की थीं।


एलीशा ने नबी-संघ में से एक नबी को बुलाया। उन्‍होंने उससे यह कहा, ‘तुम जाने के लिए तैयार हो जाओ। अपने हाथ में तेल की यह कुप्‍पी लो, और रामोत-गिलआद नगर को जाओ।


जब वह आया, तब उसने देखा कि अनेक सेनापति बैठे हुए हैं। युवा नबी ने येहू को पुकारा, ‘सेनापति जी, मैं आपके लिए एक सन्‍देश लाया हूँ।’ येहू ने पूछा, ‘हममें से किसके लिए?’ नबी ने बताया, ‘आपके लिए, सेनापति जी।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों