ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 पतरस 4:9 - पवित्र बाइबल

बिना कुछ कहे सुने एक दूसरे का स्वागत सत्कार करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे की पहुनाई करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आप बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का आतिथ्‍य-सत्‍कार करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि–सत्कार करो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो।

अध्याय देखें



1 पतरस 4:9
11 क्रॉस रेफरेंस  

ज्यों ही उसने पीने के लिए कुछ पानी देना खत्म किया, रिबका ने कहा, “मैं आपके ऊँटों को भी पानी दे सकती हूँ।”


परमेश्वर के लोगों की आवश्यकताओं में हाथ बटाओ। अतिथि सत्कार के अवसर ढूँढते रहो।


मेरे और समूची कलीसिया के आतिथ्यकर्ता गयुस का तुम्हें नमस्कार। इरास्तुस जो नगर का खजांची है और हमारे बन्धु क्वारतुस का तुम को नमस्कार।


हर कोई बिना किसी कष्ट के या बिना किसी दबाव के, उतना ही दे जितना उसने मन में सोचा है। क्योंकि परमेश्वर प्रसन्न-दाता से ही प्रेम करता है।


बिना कोई शिकायत या लड़ाई झगड़ा किये सब काम करते रहो,


अब देखो उसे एक ऐसा जीवन जीना चाहिए जिसकी लोग न्यायसंगत आलोचना न कर पायें। उसके एक ही पत्नी होनी चाहिए। उसे शालीन होना चाहिए, आत्मसंयमी, सुशील तथा अतिथिसत्कार करने वाला एवं शिक्षा देने में निपूण होना चाहिए।


बल्कि उसे तो अतिथियों की आवभगत करने वाला, नेकी को चाहने वाला, विवेकपूर्ण, धर्मी, भक्त तथा अपने पर नियन्त्रण रखने वाला होना चाहिए।


किन्तु तेरी अनुमति के बिना मैं कुछ भी करना नहीं चाहता ताकि तेरा कोई उत्तम कर्म किसी विवशता से नहीं बल्कि स्वयं अपनी इच्छा से ही हो।


तथा नेकी करना और अपनी वस्तुओं को औरों के साथ बाँटना मत भूलो। क्योंकि परमेश्वर ऐसी ही बलियों से प्रसन्न होता है।


अतिथियों का सत्कार करना मत भूलो, क्योंकि ऐसा करतेहुए कुछ लोगों ने अनजाने में ही स्वर्गदूतों का स्वागत-सत्कार किया है।


हे भाईयों, आपस में एक दूसरे की शिकायतें मत करो ताकि तुम्हें अपराधी न ठहराया जाए। देखो, न्यायकर्त्ता तो भीतर आने के लिए द्वार पर ही खड़ा है।