यिर्मयाह ने सरायाह से कहा, “सरायाह, बाबुल जाओ। निश्चय करो कि यह सन्देश तुम इस प्रकार पढ़ो कि सभी लोग सुन लें।
1 थिस्सलुनीकियों 4:18 - पवित्र बाइबल अतः इन शब्दों के साथ एक दूसरे को उत्साहित करते रहो। Hindi Holy Bible सो इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप इन बातों की चर्चा करते हुए एक दूसरे को सान्त्वना दिया करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए इन बातों से एक दूसरे को प्रोत्साहित करते रहो। सरल हिन्दी बाइबल इस बात के द्वारा आपस में धीरज और शांति दिया करो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो। |
यिर्मयाह ने सरायाह से कहा, “सरायाह, बाबुल जाओ। निश्चय करो कि यह सन्देश तुम इस प्रकार पढ़ो कि सभी लोग सुन लें।
अब देखो, ये बातें जब घटने लगें तो तुम खड़े होकर अपने सिर ऊपर उठा लेना। क्योंकि तुम्हारा छुटकारा निकट आ रहा होगा।”
उसके बाद हमें जो जीवित हैं, और अभी भी यहीं हैं उनके साथ ही हवा में प्रभु से मिलने के लिए बादलों के बीच ऊपर उठा लिए जायेंगे और इस प्रकार हम सदा के लिए प्रभु के साथ हो जायेंगे।
इसलिए एक दूसरे को सुख पहुँचाओ और एक दूसरे को आध्यात्मिकरूप से सुदृढ़ बनाते रहो। जैसा कि तुम कर भी रहे हो।
हे भाईयों, हमारा तुमसे निवेदन है आलसियों को चेताओ, डरपोकों को प्रोत्साहित करो, दोनों की सहायता में रुचि लो, सब के साथ धीरज रखो।