ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:16 - पवित्र बाइबल

लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात, और मरारी थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

लेवी के पुत्र गेर्शोम, कहात और मरारी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये लेवी के पुत्र थे : गेर्शोम, कहात और मरारी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

लेवी के पुत्र : गेर्शोम, कहात और मरारी;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

लेवी के पुत्र: गेरशोम, कोहाथ और मेरारी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

लेवी के पुत्र गेर्शोम, कहात और मरारी।

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

लेवी के पुत्र: गेर्शोन, कहात और मरारी।


दाऊद ने लेनीवंशियों को उनके गायक भाईयों को लाने के लिये कहा। गायकों को अपनी वीणा, तम्बूरा और मंजीरा लाना था तथा प्रसन्नता के गीत गाना था।


दाऊद ने हारून के वंशजों और लेवीवंशियों को एक साथ बुलाया।


लेवीवंशी साक्षीपत्र का सन्दूक ले आए और उसे उस तम्बू में रखा जिसे दाऊद ने इसके लिये खड़ी कर रखी थी। तब उन्होंने परमेश्वर को होमबलि मेलबलि चढ़ाई।


दाऊद और सेनापतियों ने आसाप के पुत्रों को विशेष सेवा के लिये अलग किया। आसाप के पुत्र हेमान और यदूतून थे। उनका विशेष काम परमेश्वर के सन्देश की भविष्यावाणी सारंगी, वीणा, मंजीरे का उपयोग करके करना था। यहाँ उन पुरुषों की सूची है जिन्होंने इस प्रकार सेवा की।


लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात और मरारी थे।


यहोसादाक तब अपना घर छोड़ने के लिये विवश किया गया जब यहोवा ने यहूदा और यरूशलेम को दूर भेज दिया। वे लोग दूसरे देश में बन्दी बनाए गए थे। यहोवा ने नबूकदनेस्सर को यहूदा और यरूशलेम के लोगों को बन्दी बनाने दिया।


गर्शोन के पुत्रों के नाम लिब्नी और शिमी थे।


लेवी एक सौ सैंतीस वर्ष जीवित रहा। लेवी के पुत्र थे गेर्शोन, कहात और मरारी।


लेवी का परिवार समूह भी गिना गया। लेवी के परिवार समूह के ये परिवार हैं गेर्शोन—गेर्शोन परिवार। कहात—कहात परिवार। मरारी—मरारी परिवार।