ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 3:9 - पवित्र बाइबल

वे सभी दाऊद के पुत्र थे। दाऊद के अन्य पुत्र रखैलों से थे। तामार दाऊद की पुत्री थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इन को छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे, और इनकी बहिन तामार थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

रखेलों से उत्‍पन्न उसके अन्‍य पुत्र भी थे। दाऊद के पुत्रों की बहिन का नाम तामार था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ये सब दाऊद के पुत्र थे; और इनको छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे; और इनकी बहिन तामार थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ये सभी दावीद के पुत्र थे उन पुत्रों के अलावा, जो उनकी उपपत्नियों से पैदा हुए थे. इनकी तामार नाम की एक बहन थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ये सब दाऊद के पुत्र थे; और इनको छोड़ रखैलों के भी पुत्र थे, और इनकी बहन तामार थी।

अध्याय देखें



1 इतिहास 3:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद हेब्रोन से यरूशलेम चला गया। यरूशलेम में दाऊद ने और अधिक दासियों तथा पत्नियों को प्राप्त किया। दाऊद के कुछ दूसरे बच्चे भी यरूशलेम में हुए।


यहोवा ने मुझे बहुत से पुत्र दिये हैं और उन सारे पुत्रों में से, सुलैमान को यहोवा ने इस्राएल का नया राजा चुना। परन्तु इस्राएल सचमुच यहोवा का राज्य है।


सुलैमानका पुत्र रहबाम था और रहबाम का पुत्र अबिय्याह था। अबिय्याह का पुत्र आसा था। आसा का पुत्र यहोशापात था।