ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 24:24 - पवित्र बाइबल

उज्जीएल का पुत्र मीका था। मीका का पुत्र शामीर था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ऊज्‍जीएल के पुत्रों में से मीकाह। मीकाह के पुत्रों में से शामीर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उज्जीएल के वंश में से मीका, और मीका के वंश में से शामीर।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उज्ज़िएल के पुत्रों में से मीकाह; मीकाह के पुत्रों में से शामीर.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर।

अध्याय देखें



1 इतिहास 24:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

उज्जीएल का सबसे बड़ा पुत्र मीका था और यिश्शिय्याह उसका दूसरा पुत्र था।


हेब्रोन का सबसे बड़ा पुत्र यरिय्याह था। अमर्याह हेब्रोन का दूसरा पुत्र था। यहजीएल तीसरा पुत्र था, और यकमाम चौथा पुत्र


यिश्शिय्याह मीका का भाई था। यिश्शिय्याह का पुत्र जकर्याह था।


परमेश्वर के मन्दिर का सभी काम करने के लिये याजकों और लेवीवंशियों के समूह तैयार हैं। सभी कामों में तुम्हें सहायता देने के लिये कुशल कारीगर तैयार है जो भी तुम आदेश दोगे उसका पालन अधिकारी और सभी लोग करेंगे।”


लेवीवंशी और यहूदा के सभी लोगों ने याजक यहोयादा ने जो आदेश दिया, उसका पालन किया। याजक यहोयादा ने याजकों के समूह में से किसी को छूट न दी। इस प्रकार हर एक नायक और उसके सभी लोग सब्त के दिन उनके साथ अन्दर आए जो सब्त के दिन बाहर गए थे।


राजा हिजकिय्याह ने फिर याजकों और लेवीवंशियों को समूहों में बाँटा और प्रत्येक समूह को अपना विशेष कार्य करना होता था। अत: राजा हिजकिय्याह ने उन समूहों को अपना कार्य फिर से आरम्भ करने को कहा। अत: याजकों और लेवीवंशियों का फिर से होमबलि और मेलबलि चढ़ाने का काम था। उन का काम मन्दिर में सेवा करना, गाना और यहोवा के भवन के द्वार पर परमेश्वर की स्तुति करना था।


तब उन्होंने यरूशलेम में मन्दिर में सेवा करने के लिये याजकों और लेवीवंशियों के समूह बनाये। यह सब उन्होंने उसी प्रकार किया जिस प्रकार मूसा की पुस्तक में बताया गया है।