1 इतिहास 1:23 - पवित्र बाइबल ओपीर, हवीला, और योबाब, ये सब योक्तान की सन्तान थे।) Hindi Holy Bible ओपीर, हवीला और सोबाब उत्पन्न हुए; ये ही सब योक्तान के पुत्र हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओपीर, हवीला और योबाब। ये सब योक्टन की सन्तान थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए, ये सब योक्तान के पुत्र हैं। सरल हिन्दी बाइबल ओफीर, हाविलाह और योबाब. ये सभी योकतान के पुत्र थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए; ये ही सब योक्तान के पुत्र थे। |
इश्माएल के लोग हवीला से लेकर शूर के पास मिस्र की सीमा और उससे भी आगे अश्शूर के किनारे तक, घूमते रहे और अपने भाईयों और उनसे सम्बन्धित देशों में आक्रमण करते रहे।
सुलैमान के जहाज ओपोर को गये। वे जहाज एकतीस हजार पाँच सौ पौंड सोना आपोर से सुलैमान के लिये लेकर लौटे।
मैंने ओपीर से एक सौ टन शुद्ध सोना दिया है। मैंने दो सौ साठ टन शुद्ध चाँदी दी है। चाँदी मन्दिर के भवनों की दीवारों के ऊपर मढ़ने के लिये है।
तेरी माहिलायें राजाओं की कन्याएँ है। तेरी महारानी ओपीर के सोने से बने मुकुट पहने तेरे दाहिनी ओर विराजती हैं।
वहाँ बस थोड़े से लोग ही बचेंगे। जैसे सोने का मिलना दुर्लभ होता है, वैसे ही वहाँ लोगों का मिलना दुर्लभ हो जायेगा। किन्तु जो लोग मिलेंगे, वे शुद्ध सोने से भी अधिक मूल्यवान होंगे।
शाऊल ने अमालेकियों को हराया। उसने उनसे हवीला से मिस्र की सीमा शूर तक निरन्तर युद्ध किया।