मैंने बड़ी सभा में धार्मिकता का शुभ-संदेश सुनाया है, हे यहोवा, तू तो जानता है कि मैंने अपने मुँह को बंद नहीं रखा।
सभोपदेशक 1:1 - नवीन हिंदी बाइबल यरूशलेम के राजा और दाऊद के पुत्र, उपदेशक के वचन। पवित्र बाइबल ये उपदेशक के शब्द हैं। उपदेशक दाऊद का पुत्र था और यरूशलेम का राजा था। Hindi Holy Bible यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र सभा- उपदेशक के प्रवचन। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। सरल हिन्दी बाइबल दावीद के पुत्र, येरूशलेम में राजा, दार्शनिक के वचन: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। |
मैंने बड़ी सभा में धार्मिकता का शुभ-संदेश सुनाया है, हे यहोवा, तू तो जानता है कि मैंने अपने मुँह को बंद नहीं रखा।
उपदेशक कहता है, “देख, मैंने सच्चाई को जानने के लिए एक-एक करके बातों को जोड़ने का प्रयास किया।
और उसने प्राचीन काल के संसार को भी न छोड़ा बल्कि भक्तिहीनों के संसार पर जलप्रलय भेजा, पर धार्मिकता के प्रचारक नूह समेत आठ मनुष्यों को बचा लिया;