Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 7:27 - नवीन हिंदी बाइबल

27 उपदेशक कहता है, “देख, मैंने सच्‍चाई को जानने के लिए एक-एक करके बातों को जोड़ने का प्रयास किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27-28 गुरू का कहना है, “इन सभी बातों को एक साथ इकट्ठी करके मैंने सामने रखा, यह देखने के लिये कि मैं क्या उत्तर पा सकता हुँ? उत्तरों की खोज में तो मैं आज तक हूँ। किन्तु मैंने इतना तो पा ही लिया है कि हजारों में कोई एक अच्छा पुरूष तो मुझे मिला भी किन्तु अच्छी स्त्री तो कोई एक भी नहीं मिली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 देख, उपदेशक कहता है, मैं ने ज्ञान के लिये अलग अलग बातें मिला कर जांचीं, और यह बात निकाली,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 सभा-उपदेशक कहता है: देखो, जब मैंने सार तत्‍व निकालने के लिए एक से दूसरी बात जोड़ी, तब मुझे यह तथ्‍य हाथ लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 देख, उपदेशक कहता है, मैं ने ज्ञान के लिये अलग अलग बातें मिलाकर जाँचीं, और यह बात निकाली,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 दार्शनिक कहता है, “देखो!” मुझे यह मालूम हुआ: “मैंने एक चीज़ से दूसरी को मिलाया, कि इसके बारे में मालूम कर सकूं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 7:27
5 क्रॉस रेफरेंस  

मैं, जो उपदेशक हूँ, यरूशलेम में इस्राएल का राजा था।


तब मैंने पाया कि मृत्यु से भी कड़वी वह स्‍त्री है जिसका हृदय फंदे और जाल के समान तथा जिसके हाथ बेड़ियों के समान हैं। जिससे परमेश्‍वर प्रसन्‍न है, वह उस स्‍त्री से बच जाएगा; परंतु पापी उसका शिकार हो जाएगा।


परंतु जिसे मेरा मन अब तक ढूँढ़ता आया है, उसे नहीं पाया। हज़ार में से मुझे एक सच्‍चा पुरुष मिला, परंतु उनमें एक भी ऐसी स्‍त्री नहीं मिली।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों