अन्नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह अग्नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।
लैव्यव्यवस्था 7:9 - नवीन हिंदी बाइबल तंदूर, कड़ाही, या तवे पर पकी हुई सब अन्नबलि उसी याजक की होगी जो उन्हें चढ़ाता है। पवित्र बाइबल हर एक अन्नबलि चढ़ाने वाले याजक की होती है। याजक उन अन्नबलियों को लेगा जो चूल्हे में पकी हों, या कड़ाही में पकी हों या तवे पर पकी हों। Hindi Holy Bible और तंदूर में, वा कढ़ाही में, वा तवे पर पके हुए सब अन्नबलि उसी याजक की होंगी जो उन्हें चढ़ाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तन्दूर, कड़ाही अथवा तवे पर पकी हुई प्रत्येक अन्न-बलि चढ़ाने वाले पुरोहित की होगी, जो उसे चढ़ाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और तंदूर में, या कढ़ाही में, या तवे पर पके हुए सब अन्नबलि उसी याजक की होंगी जो उन्हें चढ़ाता है। सरल हिन्दी बाइबल उसी प्रकार हर एक अन्नबलि, जो तंदूर या कड़ाही में, अथवा तवे पर पकाया गया है, वे सभी कुछ उसी पुरोहित की होगी, जो उसे भेंट करता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और तंदूर में, या कढ़ाही में, या तवे पर पके हुए सब अन्नबलि उसी याजक की होंगी जो उन्हें चढ़ाता है। (लैव्य. 2:3,10, गिन. 18:9, यहे. 44:29) |
अन्नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह अग्नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।
याजक उसके उस पाप के विषय में जो उसने इनमें से किसी बात में किया है, उसके लिए प्रायश्चित्त करे, तब उसे क्षमा किया जाएगा। इसका शेष भाग अन्नबलि के शेष भाग के समान याजक का ठहरेगा।”
प्रत्येक अन्नबलि, जो चाहे तेल से सनी हुई हो या रूखी हो, वह हारून के सब पुत्रों को बराबर-बराबर मिले।
क्या तुम नहीं जानते कि जो मंदिर में सेवा करते हैं वे मंदिर में से खाते हैं; और जो वेदी पर सेवा करते हैं वे वेदी की भेंट में सहभागी होते हैं?
कौन है जो अपने ही खर्च पर सेना में सेवा करता है? कौन है जो अंगूर का बगीचा लगाकर उसका फल नहीं खाता? या कौन है जो भेड़-बकरियों की रखवाली करके उनका दूध नहीं पीता?