तुम उन्हें पहली उपज की भेंट के रूप में यहोवा के सम्मुख लाना, परंतु वे सुखदायक सुगंध के रूप में वेदी पर न चढा़ए जाएँ।
लैव्यव्यवस्था 7:13 - नवीन हिंदी बाइबल वह धन्यवाद के लिए अपनी मेलबलि के साथ ख़मीरी रोटियों की भेंट भी चढ़ाए। पवित्र बाइबल उस व्यक्ति को अननी मेलबलि के लिए खमीरी रोटियों के साथ अपनी बलि लानी चाहिए। यह वह बलि है जिसे कोई व्यक्ति यहोवा के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के लिए लाता है। Hindi Holy Bible और वह अपने धन्यवाद वाले मेलबलि के साथ अखमीरी रोटियां भी चढ़ाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह स्तुति के लिए अर्पित सहभागिता-बलि के पशु के साथ अपने चढ़ावे के अतिरिक्त खमीरी रोटियां भी लाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह अपने धन्यवादवाले मेलबलि के साथ ख़मीरी रोटियाँ भी चढ़ाए। सरल हिन्दी बाइबल आभार के रूप में भेंट की गई अपनी मेल बलियों के बलि पशु के साथ वह खमीर युक्त रोटी भी भेंट करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह अपने धन्यवादवाले मेलबलि के साथ अख़मीरी रोटियाँ, भी चढ़ाए। |
तुम उन्हें पहली उपज की भेंट के रूप में यहोवा के सम्मुख लाना, परंतु वे सुखदायक सुगंध के रूप में वेदी पर न चढा़ए जाएँ।
तुम अपने घरों से एपा के दो दहाई भाग की दो रोटियाँ हिलाई जाने की भेंट के लिए लाना। वे मैदे की हों और यहोवा के लिए पहले फल के रूप में ख़मीर के साथ पकाई जाएँ।
उस रोटी के साथ एक-एक वर्ष के भेड़ के सात निर्दोष बच्चे, और एक बछड़ा, और दो मेढ़े चढ़ाना। वे अपने अन्नबलि और अर्घ सहित यहोवा के लिए होमबलि के रूप में चढ़ाए जाएँ। वे यहोवा के सम्मुख सुखदायक सुगंधवाली अग्नि में अर्पित बलि ठहरें।
उसने उन्हें एक और दृष्टांत दिया :“स्वर्ग का राज्य ख़मीर के समान है, जिसे एक स्त्री ने लेकर तीन पसेरीआटे में मिलाया और धीरे-धीरे वह सब ख़मीरा हो गया।”
क्योंकि परमेश्वर द्वारा सृजी प्रत्येक वस्तु अच्छी है और यदि धन्यवाद के साथ स्वीकार की जाए तो कोई वस्तु अस्वीकार्य नहीं है;