ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 6:16 - नवीन हिंदी बाइबल

उसमें से जो बच जाए उसे हारून और उसके पुत्र खाएँ। उसे पवित्रस्थान में बिना ख़मीर के खाया जाए; वे उसे मिलापवाले तंबू के आँगन में खाएँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“हारून और उसके पुत्रों को बची हुई अन्नबलि को खाना चाहिए। अन्नबलि एक प्रकार की अख़मीरी रोटी की भेंट है। याजक को इस रोटी को पवित्र स्थान में खाना चाहिए। उन्हें मिलापवाले तम्बू के आँगन में अन्नबलि खानी चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उस में से जो शेष रह जाए उसे हारून और उसके पुत्र खा जाएं; वह बिना खमीर पवित्र स्थान में खाया जाए, अर्थात वे मिलापवाले तम्बू के आंगन में उसे खाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हारून और उसके पुत्र उसका शेष भाग खाएंगे। वह बिना खमीर डाले पवित्र स्‍थान में खाया जाएगा। वे उसको मिलन-शिविर के आंगन में खाएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसमें से जो शेष रह जाए उसे हारून और उसके पुत्र खाएँ; वह बिना ख़मीर पवित्रस्थान में खाया जाए, अर्थात् वे मिलापवाले तम्बू के आँगन में उसे खाएँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसमें से जो भाग बच जाए, अहरोन और उसके पुत्र उसका इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल पवित्र स्थान में बिना खमीर की रोटी के रूप में किया जाए; उन्हें इसका इस्तेमाल मिलनवाले तंबू के आंगन में ही करना है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसमें से जो शेष रह जाए उसे हारून और उसके पुत्र खाएँ; वह बिना ख़मीर पवित्रस्थान में खाया जाए, अर्थात् वे मिलापवाले तम्बू के आँगन में उसे खाएँ। (1 कुरि. 9:13)

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 6:16
13 क्रॉस रेफरेंस  

वे उसके मांस को उसी रात आग में भूनकर अख़मीरी रोटी और कड़वे साग-पात के साथ खाएँ।


अन्‍नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे। यह अग्‍नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।


याजक उसके उस पाप के विषय में जो उसने इनमें से किसी बात में किया है, उसके लिए प्रायश्‍चित्त करे, तब उसे क्षमा किया जाएगा। इसका शेष भाग अन्‍नबलि के शेष भाग के समान याजक का ठहरेगा।”


याजक की प्रत्येक अन्‍नबलि पूरी तरह से जलाई जाए। वह कभी न खाई जाए।”


जो याजक उसे पापबलि के रूप में चढ़ाए वही उसे खाए। उसे पवित्रस्थान में अर्थात् मिलापवाले तंबू के आँगन में खाया जाए।


इसलिए हम न तो पुराने ख़मीर से और न ही बुराई और दुष्‍टता के ख़मीर से, बल्कि शुद्धता और सच्‍चाई की अख़मीरी रोटी से पर्व मनाएँ।