याजक उसे वेदी के निकट लाए और मरोड़कर उसका सिर धड़ से अलग करे, और उसे वेदी पर जलाए। उसका लहू वेदी के एक ओर बहा दिया जाए।
लैव्यव्यवस्था 5:8 - नवीन हिंदी बाइबल वह उन्हें याजक के पास ले आए, और याजक पहले उसे चढ़ाए जो पापबलि के लिए है। वह उसके सिर को गले से मरोड़े, पर उसे अलग न करे। पवित्र बाइबल उस व्यक्ति को चाहिए कि वह उन पक्षियों को याजक के पास लाए। पहले याजक को दोषबलि के रूप में एक पक्षी को चढ़ाना चाहिए। याजक पक्षी की गर्दन को मोड़ देगा। किन्तु याजक पक्षी को दो भागों में नहीं बाँटेगा। Hindi Holy Bible और वह उन को याजक के पास ले आए, और याजक पापबलि वाले को पहिले चढ़ाए, और उसका सिर गले से मरोड़ डाले, पर अलग न करे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह उनको पुरोहित के पास लाएगा। पुरोहित पाप-बलि के पक्षी को पहले चढ़ाएगा। वह उसका सिर गरदन के पास से मरोड़ देगा, पर उसे अलग नहीं करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह उनको याजक के पास ले आए, और याजक पापबलिवाले को पहले चढ़ाए, और उसका सिर गले से मरोड़ डाले, पर अलग न करे, सरल हिन्दी बाइबल वह इसे पुरोहित के पास लाए, वह सर्वप्रथम उसे भेंट करे, जो पापबलि के लिए निर्धारित है. वह इसका सिर इसके गर्दन के पास से मरोड़ दे, किंतु पूरी तरह अलग न करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह उनको याजक के पास ले आए, और याजक पापबलि वाले को पहले चढ़ाए, और उसका सिर गले से मरोड़ डालें, पर अलग न करे, |
याजक उसे वेदी के निकट लाए और मरोड़कर उसका सिर धड़ से अलग करे, और उसे वेदी पर जलाए। उसका लहू वेदी के एक ओर बहा दिया जाए।
वह उसे पंखों के बीच से फाडे़, पर उन्हें अलग-अलग न करे। तब याजक उसे उस लकड़ी पर रखकर जलाए जो वेदी की आग पर है कि वह होमबलि और यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित सुखदायक सुगंधवाली बलि ठहरे।
इसलिए कि मसीह ने भी पापों के कारण एक बार दुःख उठाया, अर्थात् धर्मी ने अधर्मियों के लिए, ताकि तुम्हें परमेश्वर के निकट ले आए। वह शरीर में तो मारा गया, पर आत्मा में जिलाया गया।