रोमियों 4:25 - नवीन हिंदी बाइबल25 वह हमारे अपराधों के कारण पकड़वाया गया और हमें धर्मी ठहराने के लिए जिलाया भी गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 यीशु जिसे हमारे पापों के लिए मारे जाने को सौंपा गया और हमें धर्मी बनाने के लिए मरे हुओं में से पूनःजीवित किया गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 वह हमारे अपराधों के लिये पकड़वाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 वही येशु हमारे अपराधों के कारण पकड़वाये गये और हमें धार्मिक ठहराने के लिए जी उठे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 वह हमारे अपराधों के लिये पकड़वाया गया, और हमारे धर्मी ठहरने के लिये जिलाया भी गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 जो हमारे अपराधों के कारण मृत्यु दंड के लिए सौंपे गए तथा हमें धर्मी घोषित कराने के लिए दोबारा जीवित किए गए. अध्याय देखें |