ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 2:15 - नवीन हिंदी बाइबल

तू उस पर तेल डालना, और उसके ऊपर लोबान रखना; यह अन्‍नबलि है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम्हें इस पर तेल डालना और लोबान रखना चाहिए। यह अन्नबलि है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उस में तेल डालना, और उसके ऊपर लोबान रखना; तब वह अन्नबलि हो जाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू उस पर तेल डालना और लोबान को उस पर रखना। यह अन्न-बलि है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उस में तेल डालना, और उसके ऊपर लोबान रखना; तब वह अन्नबलि हो जाएगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम इस पर तेल लगाना और लोबान रखना; यह एक अन्‍नबलि है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसमें तेल डालना, और उसके ऊपर लोबान रखना; तब वह अन्नबलि हो जाएगा।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 2:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

और अख़मीरी रोटी, तथा तेल से सनी हुई मैदे की अख़मीरी पूरियाँ, और तेल से चुपड़े हुए अख़मीरी पापड़ लेना। ये सब गेहूँ के मैदे के बनवाना।


फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “तू शुद्ध लोबान सहित रसगंधा, नखी और गंधाबिरोजा नामक सुगंधित द्रव्य लेना, और ये सब समान मात्रा में हों।


“जब कोई यहोवा के लिए अन्‍नबलि की भेंट चढ़ाए तो वह भेंट मैदा हो; वह उस पर तेल डालकर उसके ऊपर लोबान रखे।


“यदि तू पहली उपज की अन्‍नबलि यहोवा के सम्मुख लाए, तो अपनी पहली उपज की अन्‍नबलि के रूप में आग में भुने हुए अनाज की बालों को मींजकर नए दाने निकालना, और उन्हें चढ़ाना।


याजक मींजकर निकाले हुए उसके कुछ दानों को, तेल को, और सारे लोबान को स्मरण दिलानेवाले भाग के रूप में जला दे। वह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि है।


“पर यदि वह दो पंडुक या कबूतर के दो बच्‍चे चढ़ाने में भी असमर्थ हो, तो वह अपने पाप के कारण भेंट के लिए एपा का दसवाँ भाग मैदा पापबलि के रूप में ले आए। वह इस पर न तो तेल डाले और न लोबान रखे, क्योंकि यह पापबलि है।