यदि कोई अपने भाई की पत्नी से विवाह करे तो वह व्यभिचार करता है। उसने अपने भाई का तन उघाड़ा है, इसलिए वे दोनों निस्संतान रहेंगे।
लैव्यव्यवस्था 18:16 - नवीन हिंदी बाइबल तू अपने भाई की पत्नी का तन न उघाड़ना। वह तेरे भाई का ही तन है। पवित्र बाइबल “तुम्हें अपने भाई की वधू के साथ यौन सम्बन्ध नहीं करना चाहिए। यह अपने भाई के साथ यौन सम्बन्ध रखने जैसा होगा। केवल तुम्हारा भाई अपनी पत्नी के साथ यौन सम्बन्ध रख सकता है। Hindi Holy Bible अपनी भौजी का तन न उघाड़ना; वह तो तुम्हारे भाई ही का तन है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम अपनी भाभी से संभोग करके अपने भाई का अनादर मत करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपनी भौजी का तन न उघाड़ना; वह तो तुम्हारे भाई ही का तन है। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘तुम अपने भाई की पत्नी से संभोग न करना; यह तुम्हारे भाई का अपमान होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपनी भाभी का तन न उघाड़ना; वह तो तुम्हारे भाई ही का तन है। (मत्ती 14:3, 4, मर. 6:18) |
यदि कोई अपने भाई की पत्नी से विवाह करे तो वह व्यभिचार करता है। उसने अपने भाई का तन उघाड़ा है, इसलिए वे दोनों निस्संतान रहेंगे।
“गुरु, मूसा ने कहा : यदि कोई निस्संतान मर जाए, तो उसका भाई उसकी पत्नी से विवाह करके अपने भाई के लिए वंश उत्पन्न करे।
“गुरु, मूसा ने हमारे लिए लिखा है कि यदि कोई निस्संतान मर जाए और अपने पीछे पत्नी छोड़ जाए, तो उसका भाई उसकी पत्नी से विवाह करे और अपने भाई के लिए वंश उत्पन्न करे।
हेरोदेस ने अपने भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास के कारण, जिससे उसने विवाह कर लिया था, स्वयं लोगों को भेजकर यूहन्ना को पकड़वाया और उसे बंदीगृह में डाल दिया था।
परंतु जब उसने चौथाई देश के राजा हेरोदेस को उसके भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास के विषय में और सब बुरे कार्यों के विषय में जो उसने किए थे, फटकार लगाई,