फिर याजक वेदी पर होमबलि और अन्नबलि चढ़ाए। इस प्रकार याजक उसके लिए प्रायश्चित्त करे, और वह शुद्ध ठहरेगा।
लैव्यव्यवस्था 14:53 - नवीन हिंदी बाइबल तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे। इस रीति से वह घर के लिए प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।” पवित्र बाइबल याजक खुले मैदान में नगर के बाहर जाएगा और पक्षी को उड़ा देगा। इस प्रकार याजक घर को शुद्ध करेगा। घर शुद्ध हो जाएगा।” Hindi Holy Bible तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह जीवित पक्षी को नगर के बाहर खुले मैदान में छोड़ देगा। वह घर के लिए प्रायश्चित्त करेगा; और घर शुद्ध हो जाएगा।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।” सरल हिन्दी बाइबल फिर वह उस जीवित पक्षी को नगर के बाहर खुले मैदान में छोड़ दे. इस प्रकार वह उस घर के लिए प्रायश्चित पूरा करे और वह आवास शुद्ध हो जाएगा.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।” |
फिर याजक वेदी पर होमबलि और अन्नबलि चढ़ाए। इस प्रकार याजक उसके लिए प्रायश्चित्त करे, और वह शुद्ध ठहरेगा।
इस प्रकार वह पक्षी के लहू, बहते हुए जल, जीवित पक्षी, देवदार की लकड़ी, जूफा, और लाल रंग के कपड़े के द्वारा घर को शुद्ध करे।
और उस लहू को कोढ़ से शुद्ध ठहराए जानेवाले पर सात बार छिड़ककर उसे शुद्ध ठहराए, तथा उस जीवित पक्षी को मैदान में छोड़ दे।