लैव्यव्यवस्था 14:53 - सरल हिन्दी बाइबल53 फिर वह उस जीवित पक्षी को नगर के बाहर खुले मैदान में छोड़ दे. इस प्रकार वह उस घर के लिए प्रायश्चित पूरा करे और वह आवास शुद्ध हो जाएगा.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल53 याजक खुले मैदान में नगर के बाहर जाएगा और पक्षी को उड़ा देगा। इस प्रकार याजक घर को शुद्ध करेगा। घर शुद्ध हो जाएगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible53 तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)53 वह जीवित पक्षी को नगर के बाहर खुले मैदान में छोड़ देगा। वह घर के लिए प्रायश्चित्त करेगा; और घर शुद्ध हो जाएगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)53 तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे; इसी रीति से वह घर के लिये प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल53 तब वह जीवित पक्षी को नगर से बाहर मैदान में छोड़ दे। इस रीति से वह घर के लिए प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध ठहरेगा।” अध्याय देखें |