“आठवें दिन वह भेड़ के दो निर्दोष बच्चे, और भेड़ की एक वर्ष की निर्दोष बच्ची, तथा अन्नबलि के लिए तेल से सना हुआ एपा का तीन दहाई भाग मैदा, और एक लोज तेल लाए।
लैव्यव्यवस्था 14:11 - नवीन हिंदी बाइबल शुद्ध ठहरानेवाला याजक उस शुद्ध होनेवाले मनुष्य और इन वस्तुओं को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तंबू के द्वार पर ले आए। पवित्र बाइबल (याजक को घोषणा करनी चाहिए कि वह व्यक्ति शुद्ध है।) याजक को उस व्यक्ति और उसकी बलि को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के सामने लाना चाहिए। Hindi Holy Bible और शुद्ध ठहरानेवाला याजक इन वस्तुओं समेत उस शुद्ध होने वाले मनुष्य को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़ा करे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शुद्ध करनेवाला पुरोहित इन वस्तुओं के साथ शुद्ध होनेवाले मनुष्य को प्रभु के सम्मुख मिलन-शिविर के द्वार पर खड़ा करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शुद्ध ठहरानेवाला याजक इन वस्तुओं समेत उस शुद्ध होनेवाले मनुष्य को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़ा करे। सरल हिन्दी बाइबल फिर जो पुरोहित उस व्यक्ति को शुद्ध घोषित कर रहा है, वह मिलनवाले तंबू के प्रवेश स्थल पर उस व्यक्ति और इन वस्तुओं को याहवेह के सामने भेंट करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शुद्ध ठहरानेवाला याजक इन वस्तुओं समेत उस शुद्ध होनेवाले मनुष्य को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़ा करे। |
“आठवें दिन वह भेड़ के दो निर्दोष बच्चे, और भेड़ की एक वर्ष की निर्दोष बच्ची, तथा अन्नबलि के लिए तेल से सना हुआ एपा का तीन दहाई भाग मैदा, और एक लोज तेल लाए।
तब याजक दोषबलि के लिए भेड़ के एक बच्चे को, और साथ ही उस एक लोज तेल को निकट लाए, और इन दोनों को हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाए।
वह आठवें दिन इन सब को मिलापवाले तंबू के द्वार पर अपने शुद्धीकरण के लिए यहोवा के सम्मुख याजक के पास ले आए।
अब जो तुम्हें ठोकर खाने से बचा सकता है और अपनी महिमामय उपस्थिति में आनंद के साथ निर्दोष खड़ा कर सकता है,