ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 13:35 - नवीन हिंदी बाइबल

परंतु यदि उसके शुद्ध ठहरने के बाद चकत्ते का रोग त्वचा में और अधिक फैल जाए,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु यदि व्यक्ति के शुद्ध हो जाने के बाद चर्म में रोग फैलता है

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यदि उसके शुद्ध ठहरने के पश्चात सेंहुआं चर्म में कुछ भी फैले,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि उसकी शुद्धि के पश्‍चात् भी खाज त्‍वचा पर सर्वत्र फैलती है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पर यदि उसके शुद्ध ठहरने के पश्‍चात् सेंहुआ चर्म में कुछ भी फैले,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु यदि उसके शुद्ध होने के बाद वह सेहुंआ उसकी त्वचा में और अधिक फैलता जाता है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पर यदि उसके शुद्ध ठहरने के पश्चात् सेंहुआ चर्म में कुछ भी फैले,

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 13:35
7 क्रॉस रेफरेंस  

सातवें दिन याजक उसे देखे, और यदि वह रोग त्वचा पर और अधिक फैल गया हो, तो याजक उस व्यक्‍ति को अशुद्ध ठहराए; वह कोढ़ का रोग है।


तो याजक उस रोग को जाँचे, और यदि वह त्वचा से गहरा दिखाई दे, और उसके बाल पीले और पतले हों, तो याजक उस व्यक्‍ति को अशुद्ध ठहराए। वह चकत्ते का रोग अर्थात् सिर या ठुड्डी का कोढ़ है।


फिर सातवें दिन याजक चकत्ते के रोग को देखे, और यदि चकत्ते का रोग त्वचा में फैला न हो और त्वचा से गहरा न दिखाई दे, तो याजक उस व्यक्‍ति को शुद्ध ठहराए। वह अपने वस्‍त्र धोए और शुद्ध ठहरे।


तो याजक उसे देखे, और यदि चकत्ते का रोग त्वचा में फैल गया हो, तो याजक को पीले बाल ढूँढ़ने की आवश्यकता नहीं है; वह व्यक्‍ति अशुद्ध है।


परंतु अपनी शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए याजक को दिखाने के बाद यदि वह पपड़ी त्वचा पर और अधिक फैल जाए, तो वह फिर से याजक के सामने उपस्थित हो;


परंतु दुष्‍ट और बहकानेवाले लोग धोखा देते और धोखा खाते हुए और अधिक बिगड़ते चले जाएँगे।