Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:35 - पवित्र बाइबल

35 किन्तु यदि व्यक्ति के शुद्ध हो जाने के बाद चर्म में रोग फैलता है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और यदि उसके शुद्ध ठहरने के पश्चात सेंहुआं चर्म में कुछ भी फैले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 यदि उसकी शुद्धि के पश्‍चात् भी खाज त्‍वचा पर सर्वत्र फैलती है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 पर यदि उसके शुद्ध ठहरने के पश्‍चात् सेंहुआ चर्म में कुछ भी फैले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 परंतु यदि उसके शुद्ध ठहरने के बाद चकत्ते का रोग त्वचा में और अधिक फैल जाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 किंतु यदि उसके शुद्ध होने के बाद वह सेहुंआ उसकी त्वचा में और अधिक फैलता जाता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:35
7 क्रॉस रेफरेंस  

सातवें दिन याजक को उस व्यक्ति को फिर देखना चाहिए। यदि दाग चर्म पर फैले तो याजक को घोषणा करनी चाहिए कि व्यक्ति अशुद्ध है। यह भयंकर चर्म रोग है।


याजक को छूत के रोग को देखना चाहिए। यदि छूत का रोग चर्म से गहरा मालूम हो और इसके चारों ओर के बाल बारीक और पीले हों तो याजक को घोषणा करनी चाहिए कि व्यक्ति अशुद्ध है। यह बुरा चर्मरोग है।


सातवें दिन याजक को रोगी को देखना चाहिए। यदि रोग चर्म मे नहीं फैला है और यह चर्म से गहरा नहीं मालूम होता है तो याजक को घोषणा करनी चाहिए कि व्यक्ति शुद्ध है। व्यक्ति को अपने वस्त्र धोने चाहिए तथा शुद्ध हो जाना चाहिए।


तो याजक को फिर व्यक्ति को देखना चाहिए। यदि रोग चर्म में फैला है तो याजक को पीले बालों को देखने की आवश्यकता नहीं है, व्यक्ति अशुद्ध है।


“किन्तु यदि व्यक्ति ने याजक को फिर अपने आपको सुद्ध बनाने के लिए दिखा लिया हो और उसके बाद चर्मरोग त्वचा पर अधिक फैलने लगे तो उस व्यक्ति को फिर याजक के पास आना चाहिए।


किन्तु पापी और ठग दूसरों को छलते हुए तथा स्वयं छले जाते हुए बुरे से बुरे होते चले जायेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों