ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 19:28 - नवीन हिंदी बाइबल

ये बातें कहकर यीशु यरूशलेम की ओर आगे चला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये बातें कह चुकने के बाद यीशु आगे चलता हुआ यरूशलेम की ओर बढ़ने लगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उन के आगे आगे चला॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इतना कह कर येशु आगे बढ़े और यरूशलेम की ओर चढ़ना आरम्‍भ किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उनके आगे आगे चला।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद प्रभु येशु उनके आगे-आगे चलते हुए येरूशलेम नगर की ओर बढ़ गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उनके आगे-आगे चला।

अध्याय देखें



लूका 19:28
9 क्रॉस रेफरेंस  

इस पर यीशु ने कहा :“एक मनुष्य यरूशलेम से यरीहो को जा रहा था कि डाकुओं ने उसे घेर लिया, और उसके वस्‍त्र छीनकर उसे मारा-पीटा और अधमरा छोड़कर चले गए।


परंतु मुझे एक बपतिस्मा लेना है, और जब तक वह पूरा नहीं हो जाता तब तक मैं कितना व्यथित हूँ।


फिर यीशु ने उन बारहों को साथ लेकर उनसे कहा,“देखो, हम यरूशलेम को जा रहे हैं, और जो बातें मनुष्य के पुत्र के विषय में भविष्यवक्‍ताओं के द्वारा लिखी गई हैं, सब पूरी होंगी;


फिर ऐसा हुआ कि जब उसके स्वर्ग में उठाए जाने का दिन निकट आ रहा था, तो उसने यरूशलेम जाने का विचार दृढ़ किया।


तब यीशु ने पतरस से कहा,“तलवार को म्यान में रख! जो कटोरा पिता ने मुझे दिया है, क्या मैं उसे न पीऊँ?”


और विश्‍वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें, जिसने उस आनंद के लिए जो उसके सामने रखा था, लज्‍जा की चिंता किए बिना क्रूस के दुःख को सह लिया, और परमेश्‍वर के सिंहासन के दाहिनी ओर जा बैठा।


अतः जब मसीह ने शरीर में दुःख उठाया, तो तुम भी उसी अभिप्राय से अपने हथियार बाँध लो—क्योंकि जो शरीर में दुःख उठाता है वह पाप से छूट जाता है—