ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 15:23 - नवीन हिंदी बाइबल

और मोटा बछड़ा लाकर काटो कि हम खाकर आनंद मनाएँ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कोई मोटा ताजा बछड़ा लाकर मारो और आओ उसे खाकर हम आनन्द मनायें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पला हुआ बछड़ा लाकर मारो ताकि हम खांए और आनन्द मनावें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मोटा पशु ला कर काटो ताकि हम खाएँ और आनन्‍द मनाएँ;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और पला हुआ पशु लाकर मारो ताकि हम खाएँ और आनन्द मनाएँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जाकर एक सबसे अच्छे बछड़े से भोजन तैयार करो. चलो, हम सब आनंद मनाएं

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और बड़ा भोज तैयार करो ताकि हम खाएँ और आनन्द मनाएँ।

अध्याय देखें



लूका 15:23
10 क्रॉस रेफरेंस  

फिर अब्राहम पशुओं के झुंड की ओर दौड़ा और एक कोमल और अच्छा बछड़ा लेकर अपने सेवक को दिया, और उसने फुर्ती से उसे पकाया।


मेरा प्राण मानो चरबी और चिकने भोजन से तृप्‍त होगा, और मेरा मुँह जय जयकार करते हुए तेरी स्तुति करेगा।


प्रेमवाले घर में सागपात का भोजन, बैरवाले घर में मोटे पशु के मांस से उत्तम है।


उसने अपना पशु काटकर और अपने दाखमधु में मसाला मिलाकर अपना भोज तैयार किया है।


परंतु पिता ने अपने दासों से कहा, ‘शीघ्र सब से अच्छा वस्‍त्र निकाल लाओ और उसे पहनाओ, तथा उसके हाथ में अँगूठी और पैरों में जूते पहनाओ,


क्योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था, परंतु फिर से जीवित हो गया है; खो गया था, अब मिल गया है।’ और वे आनंद मनाने लगे।