ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 10:32 - नवीन हिंदी बाइबल

इसी प्रकार एक लेवी भी उस स्थान पर आया और जब उसे देखा तो कतराकर चला गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसी रास्ते होता हुआ एक लेवी भी वहीं आया। उसने उसे देखा और वह भी मुँह मोड़कर दूसरी ओर चला गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसी रीति से एक लेवी उस जगह पर आया, वह भी उसे देख के कतरा कर चला गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसी प्रकार एक उपपुरोहित आया और उसे देख कर वह भी कतरा कर चला गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसी रीति से एक लेवी उस जगह पर आया, वह भी उसे देख के कतराकर चला गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसी प्रकार एक लेवी भी उसी स्थान पर आया, उसकी दृष्टि उस पर पड़ी तो वह भी दूसरी ओर से होता हुआ चला गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसी रीति से एक लेवी उस जगह पर आया, वह भी उसे देखकर कतराकर चला गया।

अध्याय देखें



लूका 10:32
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उनके लिए निंदा का पात्र बन गया हूँ; वे मुझे देखकर सिर हिलाते हैं।


अपने मित्र और अपने पिता के मित्र को न त्यागना, और अपनी विपत्ति के समय अपने भाई के घर न जाना; दूर रहनेवाले भाई की अपेक्षा निकट रहनेवाला पड़ोसी उत्तम है।


संयोग से एक याजक उसी मार्ग से जा रहा था, परंतु जब उसने उसे देखा तो कतराकर चला गया;


फिर एक सामरी यात्री उसके पास से निकला और जब उसे देखा तो उसने तरस खाया,


कि पौलुस ने ऊँची आवाज़ से पुकारकर कहा, “अपने आपको हानि न पहुँचा, क्योंकि हम सब यहीं हैं।”


तब सब लोग आराधनालय के अधिकारी सोस्थिनेस को पकड़कर न्यायासन के सामने ही पीटने लगे; परंतु गल्‍लियो ने इन बातों की कोई परवाह नहीं की।


क्योंकि मनुष्य स्वार्थी, लोभी, डींग मारनेवाले, अहंकारी, निंदक, माता-पिता की आज्ञा न माननेवाले, अकृतज्ञ, अपवित्र,