यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।
लूका 1:69 - नवीन हिंदी बाइबल और अपने सेवक दाऊद के घराने में हमारे लिए एक उद्धार का सींग निकाला, पवित्र बाइबल उसने हमारे लिये अपने सेवक दाऊद के परिवार से एक रक्षक प्रदान किया। Hindi Holy Bible और अपने सेवक दाऊद के घराने में हमारे लिये एक उद्धार का सींग निकाला। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने अपने सेवक दाऊद के वंश में हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और अपने सेवक दाऊद के घराने में हमारे लिये एक उद्धार का सींग निकाला, सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने हमारे लिए अपने सेवक दावीद के वंश में एक उद्धारकर्ता पैदा किया है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अपने सेवक दाऊद के घराने में हमारे लिये एक उद्धार का सींग निकाला, (भज. 132:17, यिर्म. 30:9) |
यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।
तूने कहा है, “मैंने अपने चुने हुए के साथ वाचा बाँधी है; मैंने अपने दास दाऊद से शपथ खाई है,
“मुझ यीशु ने अपने स्वर्गदूत को इसलिए भेजा कि वह इन बातों के विषय में कलीसियाओं के लिए तुम्हें साक्षी दे। मैं ही दाऊद का मूल और वंशज हूँ, और भोर का चमकता तारा हूँ।”