हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर, तू जो पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों की और सुदूर समुद्र-वासियों की आशा है, तू धार्मिकता के साथ अद्भुत कार्यों के द्वारा हमें उत्तर देता है।
रोमियों 9:28 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि प्रभु शीघ्र ही पृथ्वी पर अपने वचन को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करेगा। पवित्र बाइबल क्योंकि प्रभु पृथ्वी पर अपने न्याय को पूरी तरह से और जल्दी ही पूरा करेगा।” Hindi Holy Bible क्योंकि प्रभु अपना वचन पृथ्वी पर पूरा करके, धामिर्कता से शीघ्र उसे सिद्ध करेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि प्रभु पूर्ण रूप से एवं शीघ्र ही पृथ्वी पर अपना वचन पूरा करेगा।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि प्रभु अपना वचन पृथ्वी पर पूरा करके, धार्मिकता से शीघ्र उसे सिद्ध करेगा।” सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि परमेश्वर पृथ्वी पर अपनी दंड की आज्ञा का कार्य शीघ्र ही पूरा करेंगे.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि प्रभु अपना वचन पृथ्वी पर पूरा करके, धार्मिकता से शीघ्र उसे सिद्ध करेगा।” |
हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर, तू जो पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों की और सुदूर समुद्र-वासियों की आशा है, तू धार्मिकता के साथ अद्भुत कार्यों के द्वारा हमें उत्तर देता है।
क्योंकि उस समय ऐसा भारी क्लेश होगा जैसा जगत के आरंभ से लेकर अब तक न तो हुआ है और न कभी होगा।
क्योंकि उसने एक दिन निश्चित किया है जिसमें वह उस मनुष्य के द्वारा धार्मिकता से इस जगत का न्याय करेगा जिसे उसने नियुक्त किया है; और उसने उसे मृतकों में से जिलाकर सब को इसका प्रमाण दिया है।”
फिर मैंने स्वर्ग को खुला हुआ देखा, और देखो, एक श्वेत घोड़ा है, और जो उस पर सवार है वह विश्वासयोग्य और सत्य कहलाता है, और वह धार्मिकता के साथ न्याय और युद्ध करता है।