हे यहोवा, सुन, मैं तेरा दास हूँ; मैं तो तेरा दास हूँ, और तेरी दासी का पुत्र हूँ। तूने मेरे बंधन खोल दिए हैं।
रोमियों 6:18 - नवीन हिंदी बाइबल और अब पाप से छुड़ाए जाकर धार्मिकता के दास बन गए हो। पवित्र बाइबल तुम्हें पापों से छुटकारा मिल गया और तुम धार्मिकता के सेवक बन गए हो। Hindi Holy Bible और पाप से छुड़ाए जाकर धर्म के दास हो गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप पाप से मुक्त हो कर धार्मिकता के दास बन गये हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और पाप से छुड़ाए जाकर धार्मिकता के दास हो गए। सरल हिन्दी बाइबल और अब पाप से छुटकारा पाकर तुम धार्मिकता के दास बन गए हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और पाप से छुड़ाए जाकर धार्मिकता के दास हो गए। |
हे यहोवा, सुन, मैं तेरा दास हूँ; मैं तो तेरा दास हूँ, और तेरी दासी का पुत्र हूँ। तूने मेरे बंधन खोल दिए हैं।
प्रभु का आत्मा मुझ पर है, क्योंकि उसने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिए मेरा अभिषेक किया है। उसने मुझे भेजा है कि मैं बंदियों को छुटकारे का और अंधों को दृष्टि पाने का समाचार दूँ और कुचले हुओं को छुड़ाऊँ
तब तुम पर पाप की प्रभुता नहीं होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था के अधीन नहीं परंतु अनुग्रह के अधीन हो।
परंतु अब पाप से छुड़ाए जाकर और परमेश्वर के दास होकर तुम्हें यह फल मिला है, जिसका परिणाम पवित्रता है और जिसका अंत अनंत जीवन है।
क्योंकि जीवन की आत्मा की व्यवस्था ने मसीह यीशु में तुम्हें पाप और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया है।
मसीह ने स्वतंत्रता के लिए हमें स्वतंत्र किया है; इसलिए स्थिर रहो और दासत्व के जुए में फिर से न जुतो।
स्वतंत्र लोगों के समान रहो, पर अपनी स्वतंत्रता का प्रयोग बुराई पर परदा डालने के लिए मत करो, बल्कि परमेश्वर के दासों के समान रहो।