ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 12:21 - नवीन हिंदी बाइबल

बुराई से न हार, बल्कि भलाई से बुराई को जीत ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बुराई से मत हार बल्कि अपनी नेकी से बुराई को हरा दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आप बुराई से हार न मानें, बल्‍कि भलाई द्वारा बुराई पर विजय प्राप्‍त करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बुराई से न हारो, परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बुराई से न हारकर बुराई को भलाई के द्वारा हरा दो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो।

अध्याय देखें



रोमियों 12:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

जो क्रोध करने में धीमा है वह वीर योद्धा से, और जो अपने मन को वश में रखता है वह नगर जीतनेवाले से भी उत्तम है।


बल्कि यदि तेरा शत्रु भूखा है तो उसे खाना खिला, यदि वह प्यासा है तो उसे पानी पिला; क्योंकि ऐसा करके तू उसके सिर पर आग के अंगारों का ढेर लगाएगा।


प्रत्येक व्यक्‍ति शासकीय अधिकारियों के अधीन रहे, क्योंकि कोई अधिकार ऐसा नहीं जो परमेश्‍वर की ओर से न हो, और जो अधिकारी हैं वे परमेश्‍वर के द्वारा नियुक्‍त हैं।


बुराई के बदले बुराई न करो, और न गाली के बदले गाली दो, परंतु इसके विपरीत आशिष ही दो, क्योंकि तुम इसी लिए बुलाए गए हो कि उत्तराधिकार में आशिष प्राप्‍त करो।