यूहन्ना 7:24 - नवीन हिंदी बाइबल बाहरी रूप देखकर न्याय मत करो, बल्कि धार्मिकता से न्याय करो।” पवित्र बाइबल बातें जैसी दिखती हैं, उसी आधार पर उनका न्याय मत करो बल्कि जो वास्तव में उचित है उसी के आधार पर न्याय करो।” Hindi Holy Bible मुंह देखकर न्याय न चुकाओ, परन्तु ठीक ठीक न्याय चुकाओ॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मुँह देखा न्याय मत करो, वरन् निष्पक्ष न्याय करो।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मुँह देखा न्याय न करो, परन्तु ठीक ठीक न्याय करो।” सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारा न्याय बाहरी रूप पर नहीं परंतु सच्चाई पर आधारित हो.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मुँह देखकर न्याय न करो, परन्तु ठीक-ठीक न्याय करो।” (यशा. 11:3, यूह. 8:15) |
“तुम न्याय करने में कुटिलता न करना। तुम न तो कंगाल का पक्ष लेना और न बड़े लोगों को प्रमुखता देना। तुम एक दूसरे का न्याय सच्चाई से करना।
तुम वही देखते हो जो तुम्हारी आँखों के सामने है। यदि किसी को अपने पर यह भरोसा हो कि वह मसीह का है, तो वह स्वयं इस बात पर भी विचार करे कि जैसे वह मसीह का है वैसे ही हम भी हैं।
हे मेरे भाइयो, हमारे महिमामय प्रभु यीशु मसीह पर तुम्हारा विश्वास एक दूसरे के प्रति पक्षपात के साथ न हो।
परंतु यदि तुम पक्षपात करते हो तो तुम पाप करते हो, और व्यवस्था द्वारा अपराधी ठहराए जाते हो।