यूहन्ना 6:20 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु उसने उनसे कहा,“मैं हूँ, डरो मत!” पवित्र बाइबल किन्तु यीशु ने उनसे कहा, “यह मैं हूँ, डरो मत।” Hindi Holy Bible परन्तु उस ने उन से कहा, कि मैं हूं; डरो मत। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु येशु ने उन से कहा, “मैं हूँ। डरो मत।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु उसने उनसे कहा, “मैं हूँ; डरो मत।” सरल हिन्दी बाइबल मसीह येशु ने उनसे कहा, “भयभीत मत हो, मैं हूं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु उसने उनसे कहा, “मैं हूँ; डरो मत।” |
परंतु उसने उनसे कहा, “विस्मित मत हो। तुम यीशु नासरी को ढूँढ़ रही हो जो क्रूस पर चढ़ाया गया था। वह जी उठा है! वह यहाँ नहीं है। देखो, यह वह स्थान है जहाँ उन्होंने उसे रखा था।
क्योंकि सब ने उसे देखा और घबरा गए थे। परंतु उसने तुरंत उनसे बातें कीं और कहा,“साहस रखो, मैं हूँ; डरो मत।”
जब वे नाव खेते हुए लगभग तीन-चार मील दूर निकल गए, तो उन्होंने यीशु को झील पर चलते और नाव के पास आते हुए देखा, और वे डर गए।
तब उन्होंने उसे नाव पर चढ़ाना चाहा, इतने में नाव उसी स्थान पर पहुँच गई जहाँ वे जा रहे थे।