यूहन्ना 14:4 - नवीन हिंदी बाइबल जहाँ मैं जा रहा हूँ तुम वह मार्ग जानते हो।” पवित्र बाइबल और जहाँ मैं जा रहा हूँ तुम वहाँ का रास्ता जानते हो।” Hindi Holy Bible और जहां मैं जाता हूं तुम वहां का मार्ग जानते हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं जहाँ जा रहा हूँ, तुम वहाँ का मार्ग जानते हो।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जहाँ मैं जाता हूँ तुम वहाँ का मार्ग जानते हो।” सरल हिन्दी बाइबल वह मार्ग तुम जानते हो, जो मेरे ठिकाने तक पहुंचाता है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “और जहाँ मैं जाता हूँ तुम वहाँ का मार्ग जानते हो।” |
द्वार मैं हूँ। यदि कोई मेरे द्वारा प्रवेश करेगा तो वह उद्धार पाएगा और भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा।
यदि कोई मेरी सेवा करे तो मेरे पीछे हो ले, और जहाँ मैं हूँ वहाँ मेरा वह सेवक भी होगा; यदि कोई मेरी सेवा करे तो पिता उसका सम्मान करेगा।
यीशु यह जानकर कि पिता ने सब कुछ मेरे हाथों में दे दिया, और मैं परमेश्वर की ओर से आया और परमेश्वर के पास जा रहा हूँ,
मेरे पिता के घर में बहुत से निवासस्थान हैं; यदि नहीं होते तो मैं तुमसे कह देता, क्योंकि मैं तुम्हारे लिए स्थान तैयार करने जाता हूँ।
तुमने सुना कि मैंने तुमसे कहा, ‘मैं जा रहा हूँ और फिर तुम्हारे पास आऊँगा।’ यदि तुम मुझसे प्रेम रखते तो आनंदित होते कि मैं पिता के पास जाता हूँ, क्योंकि पिता मुझसे बड़ा है।
जब मैं जाकर तुम्हारे लिए स्थान तैयार कर लूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा, ताकि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो।
थोमा ने उससे कहा, “प्रभु, हम नहीं जानते कि तू कहाँ जा रहा है; तो उस मार्ग को कैसे जान सकते हैं?”
जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनंत जीवन उसका है। परंतु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, बल्कि परमेश्वर का प्रकोप उस पर बना रहता है।
क्योंकि मेरे पिताकी इच्छा यह है कि जो कोई पुत्र को देखे और उस पर विश्वास करे, वह अनंत जीवन पाए, और मैं उसे अंतिम दिन में जिला उठाऊँगा।”