क्योंकि जब तक दुष्ट लोग बुराई न करें, वे सो नहीं सकते; और जब तक वे किसी को ठोकर न खिलाएँ, उन्हें नींद नहीं आती।
यूहन्ना 13:30 - नवीन हिंदी बाइबल अतः रोटी का टुकड़ा लेकर वह तुरंत बाहर चला गया; और वह रात का समय था। पवित्र बाइबल इसलिए यहूदा ने रोटी का टुकड़ा लिया। और तत्काल चला गया। यह रात का समय था। Hindi Holy Bible तब वह टुकड़ा लेकर तुरन्त बाहर चला गया, और रात्रि का समय था॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: रोटी का टुकड़ा लेकर यूदस तुरन्त बाहर चला गया। और उस समय रात थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: वह टुकड़ा लेकर तुरन्त बाहर चला गया; और यह रात्रि का समय था। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये यहूदाह तत्काल बाहर चला गया. वह रात का समय था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वह टुकड़ा लेकर तुरन्त बाहर चला गया, और रात्रि का समय था। |
क्योंकि जब तक दुष्ट लोग बुराई न करें, वे सो नहीं सकते; और जब तक वे किसी को ठोकर न खिलाएँ, उन्हें नींद नहीं आती।
जब मैं प्रतिदिन तुम्हारे साथ मंदिर में था, तब तुमने मुझ पर हाथ नहीं डाला; परंतु यह तुम्हारी घड़ी है और अंधकार का अधिकार है।”
यीशु ने उत्तर दिया,“जिसे मैं रोटी का टुकड़ा डुबाकर दूँगा, वह वही है।” तब उसने रोटी का टुकड़ा लिया और डुबाकर शमौन इस्करियोती के पुत्र यहूदा को दिया।