Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यूहन्ना 13:30 - सरल हिन्दी बाइबल

30 इसलिये यहूदाह तत्काल बाहर चला गया. वह रात का समय था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 इसलिए यहूदा ने रोटी का टुकड़ा लिया। और तत्काल चला गया। यह रात का समय था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 तब वह टुकड़ा लेकर तुरन्त बाहर चला गया, और रात्रि का समय था॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 अत: रोटी का टुकड़ा लेकर यूदस तुरन्‍त बाहर चला गया। और उस समय रात थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 अत: वह टुकड़ा लेकर तुरन्त बाहर चला गया; और यह रात्रि का समय था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 अतः रोटी का टुकड़ा लेकर वह तुरंत बाहर चला गया; और वह रात का समय था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 13:30
6 क्रॉस रेफरेंस  

उनके पैर बुराई करने के लिए दौड़ते हैं; निर्दोष की हत्या करने को तैयार रहते हैं. उनके विचार व्यर्थ होते हैं; उनका मार्ग विनाश एवं उजाड़ से भरा है.


“उनके पांव लहू बहाने के लिए फुर्तीले हैं;


आपने मुझे तब तो नहीं पकड़ा जब मैं मंदिर आंगन में प्रतिदिन आपके साथ हुआ करता था! यह इसलिये कि यह क्षण आपका है—अंधकार के हाकिम का.”


उन्हें बुराई किए बिना नींद ही नहीं आती; जब तक वे किसी का बुरा न कर लें, वे करवटें बदलते रह जाते हैं.


मसीह येशु ने उत्तर दिया, “जिसे मैं यह रोटी डुबोकर दूंगा, वह.” तब उन्होंने रोटी शिमओन के पुत्र कारियोतवासी यहूदाह को दे दी.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों