याकूब 2:24 - नवीन हिंदी बाइबल तुम देखते हो कि मनुष्य कार्यों से धर्मी ठहराया जाता है, अकेले विश्वास से नहीं। पवित्र बाइबल तुम देखो कि केवल विश्वास से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से ही व्यक्ति धर्मी ठहरता है। Hindi Holy Bible सो तुम ने देख लिया कि मनुष्य केवल विश्वास से ही नहीं, वरन कर्मों से भी धर्मी ठहरता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप लोग देखते हैं कि मनुष्य केवल विश्वास से नहीं, बल्कि कर्मों से धार्मिक ठहराया जाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार तुम ने देख लिया कि मनुष्य केवल विश्वास से ही नहीं, वरन् कर्मों से भी धर्मी ठहरता है। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हीं देख लो कि व्यक्ति को उसके काम के द्वारा धर्मी माना जाता है, मात्र विश्वास के आधार पर नहीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम ने देख लिया कि मनुष्य केवल विश्वास से ही नहीं, वरन् कर्मों से भी धर्मी ठहरता है। |
इसलिए हम यह मानते हैं कि मनुष्य व्यवस्था के कार्यों से अलग, विश्वास से धर्मी ठहराया जाता है।
और पवित्रशास्त्र का वह वचन पूरा हुआ जो कहता है : अब्राहम ने परमेश्वर पर विश्वास किया, और यह उसके लिए धार्मिकता गिना गया, और वह परमेश्वर का मित्र कहलाया।
इसी प्रकार राहब वेश्या ने जब दूतों का स्वागत किया और फिर दूसरे मार्ग से उन्हें भेज दिया, तो क्या वह भी कार्यों के द्वारा धर्मी न ठहरी?