यात्रा के लिए न थैला, न दो कुरते, न जूते और न ही लाठी लेना; क्योंकि मज़दूर को उसका भोजन मिलना चाहिए।
मरकुस 6:9 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु चप्पल पहनें और दो कुरते न पहनें। पवित्र बाइबल आप चप्पल तो पहन सकते हैं किन्तु कोई अतिरिक्त कुर्ती नहीं। Hindi Holy Bible परन्तु जूतियां पहिनो और दो दो कुरते न पहिनो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे पैरों में चप्पल पहिन सकते हैं, परन्तु दो कुरते नहीं पहिनें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु जूतियाँ पहिनो और दो दो कुरते न पहिनो।” सरल हिन्दी बाइबल हां, चप्पल तो पहन सकते हो किंतु अतिरिक्त बाहरी वस्त्र नहीं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु जूतियाँ पहनो और दो-दो कुर्ते न पहनो।” |
यात्रा के लिए न थैला, न दो कुरते, न जूते और न ही लाठी लेना; क्योंकि मज़दूर को उसका भोजन मिलना चाहिए।
मैं तो तुम्हें पश्चात्ताप के लिए पानी से बपतिस्मा देता हूँ; परंतु जो मेरे बाद आने वाला है, वह मुझसे अधिक सामर्थी है, मैं उसके जूते उठाने के भी योग्य नहीं हूँ; वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
उसने उनसे कहा,“जहाँ कहीं तुम किसी घर में प्रवेश करो, तब तक वहीं रहो जब तक उस स्थान से विदा न हो जाओ;
उसने उन्हें आज्ञा दी कि वे यात्रा के लिए लाठी को छोड़ और कुछ न लें—न रोटी, न थैला और न ही कमरबंद में कोई पैसा;
तब स्वर्गदूत ने उससे कहा, “कमर बाँध और अपनी चप्पल पहन।” और उसने वैसा ही किया। फिर उसने उससे कहा, “अपना चोगा पहन और मेरे पीछे आ।”