यहोवा की व्यवस्था सिद्ध है, जो प्राण को बहाल कर देती है। यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, जो साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं।
मरकुस 13:31 - नवीन हिंदी बाइबल आकाश और पृथ्वी टल जाएँगे, परंतु मेरे वचन कभी न टलेंगे। पवित्र बाइबल धरती और आकाश नष्ट हो जायेंगे किन्तु मेरा वचन कभी न टलेगा। Hindi Holy Bible आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आकाश और पृथ्वी टल जाएँ, तो टल जाएँ, परन्तु मेरे शब्द कदापि नहीं टल सकते। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आकाश और पृथ्वी टल जाएँगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी। सरल हिन्दी बाइबल आकाश तथा पृथ्वी खत्म हो जाएंगे किंतु मेरे कहे हुए शब्द कभी नहीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आकाश और पृथ्वी टल जाएँगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी। (यशा. 40:8, लूका 21:33) |
यहोवा की व्यवस्था सिद्ध है, जो प्राण को बहाल कर देती है। यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, जो साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं।
क्योंकि मैं तुमसे सच कहता हूँ, कि जब तक आकाश और पृथ्वी टल न जाएँ, तब तक व्यवस्था में से एक मात्रा या एक बिंदु भी पूरा हुए बिना न टलेगा।
मैं तुमसे सच कहता हूँ कि जब तक ये सब बातें पूरी न हो जाएँ, तब तक इस पीढ़ी का अंत कदापि न होगा।
“परंतु उस दिन या घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत और न ही पुत्र, परंतु केवल पिता।
यदि हम विश्वासयोग्य न भी हों, तो भी वह विश्वासयोग्य बना रहता है, क्योंकि वह स्वयं अपना इनकार नहीं कर सकता।
उस अनंत जीवन की आशा में जिसकी प्रतिज्ञा परमेश्वर ने, जो झूठ नहीं बोल सकता, सनातन काल से की है,
तब मैंने एक बड़ा श्वेत सिंहासन और उसे देखा जो उस पर विराजमान था; उसके सामने से पृथ्वी और आकाश भाग गए और उन्हें कोई स्थान नहीं मिला।