मत्ती 6:21 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि जहाँ तेरा धन है, वहाँ तेरा मन भी होगा। पवित्र बाइबल याद रखो जहाँ तुम्हारा भंडार होगा वहीं तुम्हारा मन भी रहेगा। Hindi Holy Bible क्योंकि जहां तेरा धन है वहां तेरा मन भी लगा रहेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि जहाँ तुम्हारा धन है, वहीं तुम्हारा मन भी लगा रहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि जहाँ तेरा धन है वहाँ तेरा मन भी लगा रहेगा। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि जहां तुम्हारा धन है, वहीं तुम्हारा मन भी होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि जहाँ तेरा धन है वहाँ तेरा मन भी लगा रहेगा। |
हे साँप के बच्चो, तुम बुरे होकर अच्छी बातें कैसे कह सकते हो? क्योंकि जो मन में भरा है वही मुँह पर आता है।
इस बात में तेरा न कोई भाग है और न हिस्सा, क्योंकि परमेश्वर के सामने तेरा मन सीधा नहीं।
हम उन वस्तुओं पर दृष्टि नहीं लगाते जो दृश्य हैं, बल्कि उन वस्तुओं पर जो अदृश्य हैं; क्योंकि जो दृश्य हैं वे थोड़े समय की हैं, परंतु जो अदृश्य हैं वे अनंत काल की हैं।
मैं पौलुस, अपने हाथ से लिखता हूँ कि मैं चुका दूँगा; तुझसे यह कहने की आवश्यकता नहीं कि तुझ पर भी मेरा ऋण है, और वह तू स्वयं है।
हे भाइयो, सावधान रहो, कहीं ऐसा न हो कि तुममें से किसी का मन बुरा और अविश्वासी हो और वह तुम्हें जीवित परमेश्वर से दूर कर दे।