जवान सिंहों को तो घटी होती है, और वे भूखे भी रह जाते हैं, परंतु यहोवा के खोजियों को किसी भली वस्तु की घटी न होगी।
मत्ती 6:11 - नवीन हिंदी बाइबल हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे; पवित्र बाइबल दिन प्रतिदिन का आहार तू आज हमें दे। Hindi Holy Bible हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारा प्रतिदिन का भोजन आज हमें दे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। सरल हिन्दी बाइबल आज हमें हमारा दैनिक आहार प्रदान कीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। |
जवान सिंहों को तो घटी होती है, और वे भूखे भी रह जाते हैं, परंतु यहोवा के खोजियों को किसी भली वस्तु की घटी न होगी।
धोखे और झूठ को मुझसे दूर कर दे; मुझे न तो निर्धन कर और न धनी बना। मेरे प्रतिदिन का भोजन मुझे दिया कर।
इस पर यीशु ने कहा,“लिखा है : मनुष्य केवल रोटी से नहीं, परंतु परमेश्वर के मुँह से निकलनेवाले हर एक वचन से जीवित रहेगा।”
ऐसे लोगों को हम प्रभु यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देते और समझाते हैं कि वे चुपचाप कार्य करके अपनी ही रोटी खाएँ।