ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 25:2 - नवीन हिंदी बाइबल

उनमें पाँच मूर्ख और पाँच बुद्धिमान थीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उनमें से पाँच लापरवाह थीं और पाँच चौकस।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उन में पांच मूर्ख और पांच समझदार थीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन में से पाँच मूर्ख थीं और पाँच बुद्धिमती।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनमें पाँच मूर्ख और पाँच समझदार थीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनमें से पांच तो मूर्ख थी तथा पांच समझदार.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उनमें पाँच मूर्ख और पाँच समझदार थीं।

अध्याय देखें



मत्ती 25:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

“देखो, मैं तुम्हें भेड़ों के समान भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ; इसलिए साँपों के समान चतुर और कबूतरों के समान भोले बनो।


“फिर ऐसा विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है जिसे उसके स्वामी ने अपने नौकरों के ऊपर नियुक्‍त किया कि उन्हें उचित समय पर भोजन दे?


मूर्खों ने अपनी मशालों को तो लिया पर अपने साथ तेल नहीं लिया;


परंतु बुद्धिमानों ने अपनी मशालों के साथ कुप्पियों में तेल भी लिया।


इस पर बुद्धिमानों ने कहा, ‘नहीं, यह हमारे और तुम्हारे लिए पर्याप्‍त नहीं होगा; अच्छा होगा कि तुम बेचनेवालों के पास जाकर अपने लिए खरीद लो।’


वे हममें से निकले पर हमारे नहीं थे; क्योंकि यदि वे हमारे होते, तो हमारे साथ बने रहते। परंतु वे इसलिए निकले कि यह स्पष्‍ट हो जाए कि वे सब हमारे नहीं हैं।


यद्यपि तुम इन सब बातों को पहले से जानते हो फिर भी मैं तुम्हें यह स्मरण दिलाना चाहता हूँ कि प्रभु ने अपने लोगों को मिस्र देश से छुड़ाने के बाद विश्‍वास न करनेवालों को नाश कर दिया था।