Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 25:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 उनमें पाँच मूर्ख और पाँच समझदार थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 उनमें से पाँच लापरवाह थीं और पाँच चौकस।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 उन में पांच मूर्ख और पांच समझदार थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 उन में से पाँच मूर्ख थीं और पाँच बुद्धिमती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 उनमें पाँच मूर्ख और पाँच समझदार थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 उनमें पाँच मूर्ख और पाँच बुद्धिमान थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 25:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

एक टोकरे में तो पहले से पके अच्छे-अच्छे अंजीर थे, और दूसरे टोकरे में बहुत निकम्मे अंजीर थे, वरन् वे ऐसे निकम्मे थे कि खाने के योग्य भी न थे।


यद्यपि तुम सब बात एक बार जान चुके हो, तो भी मैं तुम्हें इस बात की सुधि दिलाना चाहता हूँ, कि प्रभु ने एक कुल को मिस्र देश से छुड़ाने के बाद विश्वास न लानेवालों को नाश कर दिया। (इब्रा. 3:16-19, गिन. 14:22,23,30)


वे निकले तो हम में से ही, परन्तु हम में से न थे; क्योंकि यदि वे हम में से होते, तो हमारे साथ रहते, पर निकल इसलिए गए ताकि यह प्रगट हो कि वे सब हम में से नहीं हैं।


“अतः वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है, जिसे स्वामी ने अपने नौकर-चाकरों पर सरदार ठहराया, कि समय पर उन्हें भोजन दे?


“देखो, मैं तुम्हें भेड़ों की तरह भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ इसलिए साँपों की तरह बुद्धिमान और कबूतरों की तरह भोले बनो।


मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया।


परन्तु समझदारों ने अपनी मशालों के साथ अपनी कुप्पियों में तेल भी भर लिया।


परन्तु समझदारों ने उत्तर दिया कि कही हमारे और तुम्हारे लिये पूरा न हो; भला तो यह है, कि तुम बेचनेवालों के पास जाकर अपने लिये मोल ले लो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों