मत्ती 23:38 - नवीन हिंदी बाइबल देखो, तुम्हारे लिए तुम्हारा घर उजाड़ छोड़ा जाता है। पवित्र बाइबल अब तेरा मन्दिर पूरी तरह उजड़ जायेगा। Hindi Holy Bible देखो, तुम्हारा घर तुम्हारे लिये उजाड़ छोड़ा जाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, अब तुम्हारा घर तुम्हारे लिए उजाड़ छोड़ दिया जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देखो, तुम्हारा घर तुम्हारे लिये उजाड़ छोड़ा जाता है। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये अब यह समझ ले कि तेरा घर तेरे लिए उजाड़ छोड़ा जा रहा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देखो, तुम्हारा घर तुम्हारे लिये उजाड़ छोड़ा जाता है। |
इस पर उसने उनसे कहा,“तुम ये सब देख रहे हो न? मैं तुमसे सच कहता हूँ, यहाँ एक पत्थर भी पत्थर पर टिका न रहेगा जो ढाया न जाएगा।”
“जब तुम उस उजाड़नेवाले घृणित पात्र को वहाँ खड़े हुए देखो जहाँ उसे नहीं होना चाहिए, (पाठक समझ ले)तो जो यहूदिया में हों, वे पहाड़ों पर भाग जाएँ।
देखो, तुम्हारे लिए तुम्हारा घर उजाड़ छोड़ा जाता है। मैं तुमसे कहता हूँ, जब तक वह समय न आएगा कि तुम यह कहो : ‘धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है,’तब तक तुम मुझे कभी न देखोगे।”
उन्हें तलवार से घात किया जाएगा, और सब देशों में बंदी बनाकर ले जाया जाएगा, और जब तक गैरयहूदियों का समय पूरा न हो जाए, तब तक यरूशलेम गैरयहूदियों के द्वारा रौंदा जाएगा।
“ये जो तुम देख रहे हो, ऐसे दिन आएँगे जब यहाँ एक पत्थर भी पत्थर पर टिका न रहेगा जो ढाया न जाएगा।”