ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 22:19 - नवीन हिंदी बाइबल

मुझे कर चुकाने का सिक्‍का दिखाओ।” और वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझे कोई दीनार दिखाओ जिससे तुम कर चुकाते हो।” सो वे उसके पास दीनार ले आये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कर का सिक्का मुझे दिखाओ: तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राज-कर का सिक्‍का मुझे दिखाओ।” वे उनके पास एक रोमन सिक्‍का लाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कर का सिक्‍का मुझे दिखाओ।” तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कर के लिए निर्धारित मुद्रा मुझे दिखाओ.” उन्होंने येशु को दीनार की एक मुद्रा दिखाई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कर का सिक्का मुझे दिखाओ।” तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें



मत्ती 22:19
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसने कहा “हाँ, देता है।” जब वह घर आया तो यीशु ने पहले ही उससे पूछ लिया,“शमौन, तू क्या सोचता है? इस पृथ्वी के राजा चुंगी या कर किनसे लेते हैं? अपने पुत्रों से या परायों से?”


परंतु जब वह दास बाहर निकला तो उसे अपना एक संगी दास मिला जो उसके एक सौ दीनारका ऋणी था; तब वह उसे पकड़कर उसका गला दबाने लगा और कहा, ‘तुझ पर जो भी ऋण है, उसे चुका दे।’


उसने मज़दूरों के साथ एक दीनार की दिहाड़ी तय करके उन्हें अपने अंगूर के बगीचे में भेजा।


परंतु यीशु ने उनकी दुष्‍टता को जानकर कहा,“हे पाखंडियो, मुझे क्यों परखते हो?


उसने उनसे कहा,“यह छाप और लेख किसका है?”


और वे ले आए। उसने उनसे कहा,“यह छाप और लेख किसका है?” उन्होंने उससे कहा, “कैसर का।”


फिर मैंने चारों प्राणियों के बीच में से मानो एक आवाज़ को यह कहते हुए सुना, “एक दीनार का एक किलो गेहूँ और एक दीनार का तीन किलो जौ, परंतु तेल और दाखरस की हानि न करना।”