इसलिए जो कोई अपने आपको इस बच्चे के समान नम्र बनाता है, वही स्वर्ग के राज्य में बड़ा है।
मत्ती 20:27 - नवीन हिंदी बाइबल और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा; पवित्र बाइबल और तुम में से जो कोई पहला बनना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा। Hindi Holy Bible और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जो तुम में प्रधान होना चाहता है, वह तुम्हारा दास बने; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो तुम में प्रधान होना चाहे, वह तुम्हारा दास बने; सरल हिन्दी बाइबल तथा तुममें जो कोई श्रेष्ठ होना चाहता है, वह तुम्हारा दास हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने; |
इसलिए जो कोई अपने आपको इस बच्चे के समान नम्र बनाता है, वही स्वर्ग के राज्य में बड़ा है।
जैसे कि मनुष्य का पुत्र सेवा कराने नहीं बल्कि सेवा करने और बहुतों की छुड़ौती के लिए अपना प्राण देने आया।”
परंतु तुममें ऐसा न हो, बल्कि जो तुममें बड़ा है वह छोटे के समान, और जो प्रमुख है वह सेवक के समान हो।
मैं तुम्हारी आत्माओं के लिए बड़े हर्ष के साथ खर्च करूँगा और स्वयं भी खर्च हो जाऊँगा। यदि मैं तुमसे अधिक प्रेम रखता हूँ, तो क्या मुझसे कम प्रेम रखा जाएगा?
क्योंकि हम अपना नहीं बल्कि यीशु मसीह का प्रचार करते हैं कि वह प्रभु है; और हम स्वयं यीशु के कारण तुम्हारे दास हैं।