मत्ती 2:10 - नवीन हिंदी बाइबल वे उस तारे को देखकर अति आनंदित हुए। पवित्र बाइबल जब उन्होंने यह देखा तो वे बहुत आनन्दित हुए। Hindi Holy Bible उस तारे को देखकर वे अति आनन्दित हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे तारा देख कर अत्यन्त आनन्दित हुए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस तारे को देखकर वे अति आनन्दित हुए। सरल हिन्दी बाइबल उसे देखकर वे बड़े आनंद से भर गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस तारे को देखकर वे अति आनन्दित हुए। (लूका 2:20) |
राज्य-राज्य के लोग आनंदित हों, और जय जयकार करें, क्योंकि तू देश-देश के लोगों का न्याय धार्मिकता से करेगा; और तू पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा। सेला।
उन्होंने उस घर में जाकर उस बालक को उसकी माता मरियम के साथ देखा, और गिरकर उसे दंडवत् किया, और अपने संदूक खोलकर उसे सोना, लोबान और गंधरस की भेंट चढ़ाई।
तब वे राजा की बात सुनकर चले गए, और देखो, जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था, वह उनके आगे-आगे चलने लगा, और जहाँ बालक था वहाँ ऊपर आकर ठहर गया।
परंतु स्वर्गदूत ने उनसे कहा, “डरो मत, क्योंकि देखो, मैं तुम्हें बड़े आनंद का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिए होगा,
चरवाहे परमेश्वर की महिमा और स्तुति करते हुए लौट गए, क्योंकि जो कुछ उन्होंने सुना और देखा, वह सब वैसा ही था जैसा उनसे कहा गया था।