भजन संहिता 91:13 - नवीन हिंदी बाइबल तू सिंह और नाग को कुचलेगा; तू जवान सिंह और अजगर को रौंदेगा। पवित्र बाइबल तुझमें वह शक्ति होगी जिससे तू सिंहों को पछाडेगा और विष नागों को कुचल देगा। Hindi Holy Bible तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू सिंह और सांप को कुचलेगा, तू युवा सिंह और अजगर को पैर-तले रौंदेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा। सरल हिन्दी बाइबल तुम सिंह और नाग को कुचल दोगे; तुम पुष्ट सिंह और सर्प को रौंद डालोगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा। |
वे साँपों को हाथों से उठा लेंगे और यदि वे कोई प्राणनाशक विष भी पी जाएँ फिर भी उन्हें हानि नहीं होगी; वे बीमारों पर हाथ रखेंगे और वे स्वस्थ हो जाएँगे।”
देखो, मैंने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का और शत्रु की सारी शक्ति पर अधिकार दिया है; और तुम्हें किसी से कुछ भी हानि न होगी।
शांति का परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को तुम्हारे पैरों तले कुचल देगा। हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम पर होता रहे।
उनका गला खुली हुई कब्र है, वे अपनी जीभ से धोखा देते हैं, उनके होंठों पर साँपों का विष है।
परंतु प्रभु मेरे साथ खड़ा हुआ और उसने मुझे सामर्थ्य दिया कि मेरे द्वारा प्रचार का कार्य पूर्ण रूप से हो और सब जातियाँ सुनें। मैं तो सिंह के मुँह से छुड़ाया गया।
और उस बड़े अजगर को अर्थात् उस पुराने साँप को, जो इब्लीस और शैतान कहलाता है और समस्त संसार को भरमाता है, पृथ्वी पर फेंक दिया गया, और उसके साथ उसके दूतों को भी फेंक दिया गया।