हे यहोवा, ऐसा कर कि मैं अपना अंत जान लूँ, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं। मैं जानूँ कि मैं कैसा क्षणभंगुर हूँ।
भजन संहिता 90:12 - नवीन हिंदी बाइबल अतः हमें अपने दिन गिनना सिखा कि हम बुद्धि से भरा मन पाएँ। पवित्र बाइबल तू हमको सिखा दे कि हम सचमुच यह जाने कि हमारा जीवन कितना छोटा है। ताकि हम बुद्धिमान बन सकें। Hindi Holy Bible हम को अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: प्रभु, हमें सिखा कि हमारी आयु के दिन कितने कम हैं; और यों हम बुद्धिमत्तापूर्ण मन प्राप्त करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हम को अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएँ। सरल हिन्दी बाइबल हमें जीवन की न्यूनता की धर्ममय विवेचना करने की अंतर्दृष्टि प्रदान कीजिए, कि हमारा हृदय बुद्धिमान हो जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हमको अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएँ। |
हे यहोवा, ऐसा कर कि मैं अपना अंत जान लूँ, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं। मैं जानूँ कि मैं कैसा क्षणभंगुर हूँ।
देख, तूने मेरी आयु कितनी छोटी रखी है, और मेरा जीवनकाल मानो तेरी दृष्टि में कुछ भी नहीं। निश्चय हर एक मनुष्य, कितना ही स्थिर क्यों न हो, फिर भी भाप के समान ही है। सेला।
बुद्धि को प्राप्त करना चोखे सोने से कितना उत्तम है! और समझ को प्राप्त करना चाँदी से भी बढ़कर है।
बुद्धि को प्राप्त कर, समझ को भी प्राप्त कर; मेरे मुँह के वचनों को भूल न जाना और न उनसे विमुख होना।
बुद्धि श्रेष्ठ है, इसलिए उसे प्राप्त कर; तू जो कुछ भी प्राप्त करे, उसके साथ-साथ समझ को भी प्राप्त कर।
उत्सव मनानेवाले के घर जाने की अपेक्षा शोक मनानेवाले के घर जाना उत्तम है; क्योंकि सब मनुष्यों का अंत यही है, और जो जीवित है वह मन लगाकर इस पर विचार करेगा।
तू अपने हाथों से जो कुछ भी करे, उसे पूरी लगन से करना; क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जा रहा है वहाँ कोई कार्य, या युक्ति, या बुद्धिमानी नहीं होगी।
हमें उसके कार्यों को, जिसने मुझे भेजा है, दिन ही दिन में करना आवश्यक है, क्योंकि वह रात आने वाली है जब कोई कार्य नहीं कर सकता।