उसका नाम सदा-सर्वदा बना रहे। जब तक सूर्य का अस्तित्व है, उसका नाम निरंतर बढ़ता रहे। उसके कारण सारी जातियाँ आशिष पाएँ, और उसे धन्य कहें।
भजन संहिता 89:36 - नवीन हिंदी बाइबल उसका वंश सदा बना रहेगा, और उसका सिंहासन सूर्य के समान मेरे सम्मुख ठहरा रहेगा। पवित्र बाइबल दाऊद का वंश सदा बना रहेगा, जब तक सूर्य अटल है उसका राज्य भी अटल रहेगा। Hindi Holy Bible उसका वंश सर्वदा रहेगा, और उसकी राजगद्दी सूर्य की नाईं मेरे सम्मुख ठहरी रहेगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसका वंश सदा चलता रहेगा उसका सिंहासन मेरे सामने सूर्य जैसा चमकता रहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसका वंश सर्वदा रहेगा, और उसकी राजगद्दी सूर्य के समान मेरे सम्मुख ठहरी रहेगी। सरल हिन्दी बाइबल उसका वंश सदा-सर्वदा अटल बना रहेगा और उसका सिंहासन मेरे सामने सूर्य के समान सदा-सर्वदा ठहरे रहेगा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसका वंश सर्वदा रहेगा, और उसकी राजगद्दी सूर्य के समान मेरे सम्मुख ठहरी रहेगी। (लूका 1:32,33) |
उसका नाम सदा-सर्वदा बना रहे। जब तक सूर्य का अस्तित्व है, उसका नाम निरंतर बढ़ता रहे। उसके कारण सारी जातियाँ आशिष पाएँ, और उसे धन्य कहें।
कि मैं तेरे वंश को सदा स्थिर रखूँगा और तेरे सिंहासन को पीढ़ी से पीढ़ी तक बनाए रखूँगा।” सेला।
इस पर लोगों ने उससे कहा, “हमने व्यवस्था में सुना है कि मसीह सदा काल तक बना रहेगा, फिर तू कैसे कहता है कि मनुष्य के पुत्र का ऊँचे पर चढ़ाया जाना अवश्य है? यह मनुष्य का पुत्र कौन है?”