भजन संहिता 85:11 - नवीन हिंदी बाइबल पृथ्वी में से सच्चाई अंकुरित होती है, और स्वर्ग से धार्मिकता झाँकती है। पवित्र बाइबल धरती पर बसे लोग परमेश्वर पर विश्वास करेंगे, और स्वर्ग का परमेश्वर उनके लिये भला होगा। Hindi Holy Bible पृथ्वी में से सच्चाई उगती और स्वर्ग से धर्म झुकता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धरती से सच्चाई अंकुरित होगी, और स्वर्ग से धार्मिकता दृष्टिपात करेगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पृथ्वी में से सच्चाई उगती और स्वर्ग से धर्म झुकता है। सरल हिन्दी बाइबल पृथ्वी से सच्चाई उगती रही है, धार्मिकता स्वर्ग से यह देख रही है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पृथ्वी में से सच्चाई उगती और स्वर्ग से धर्म झुकता है। |
अभी वह यह कह ही रहा था कि देखो, एक उजला बादल उन पर छा गया, और देखो उस बादल में से आवाज़ आई, “यह मेरा प्रिय पुत्र है जिससे मैं अति प्रसन्न हूँ; इसकी सुनो।”
सर्वोच्च स्थान में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में शांति हो, जिनसे वह प्रसन्न है।
यीशु ने उससे कहा,“मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ। बिना मेरे द्वारा कोई भी पिता के पास नहीं पहुँचता।
वह जो पाप से अनजान था, उसे परमेश्वर ने हमारे लिए पाप ठहराया कि हम उसमें परमेश्वर की धार्मिकता बन जाएँ।