इन बातों को स्मरण करके मेरा मन भर जाता है कि मैं कैसे धन्यवाद और जय जयकार के साथ, उत्सव मनाती हुई भीड़ के संग यहोवा के भवन में जाया करता था।
भजन संहिता 80:6 - नवीन हिंदी बाइबल तू हमें हमारे पड़ोसियों के झगड़ने का कारण बना देता है, और हमारे शत्रु हम पर हँसते हैं। पवित्र बाइबल तूने हमें हमारे पड़ोसियों के लिये कोई ऐसी वस्तु बनने दिया जिस पर वे झगड़ा करे। हमारे शत्रु हमारी हँसी उड़ाते हैं। Hindi Holy Bible तू हमें हमारे पड़ोसियों के झगड़ने का कारण कर देता है; और हमारे शत्रु मनमाने ठट्ठा करते हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू हमें पड़ोसियों के लिए कलह का कारण बनाता है, हमारे शत्रु हमारा मनमाना उपहास करते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू हमें हमारे पड़ोसियों के झगड़ने का कारण बना देता है, और हमारे शत्रु मनमाना ठट्ठा करते हैं। सरल हिन्दी बाइबल आपने हमें अपने पड़ोसियों के लिए विवाद का कारण बना दिया है, हमारे शत्रु हमारा उपहास करते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू हमें हमारे पड़ोसियों के झगड़ने का कारण बना देता है; और हमारे शत्रु मनमाना ठट्ठा करते हैं। |
इन बातों को स्मरण करके मेरा मन भर जाता है कि मैं कैसे धन्यवाद और जय जयकार के साथ, उत्सव मनाती हुई भीड़ के संग यहोवा के भवन में जाया करता था।
हम अपने पड़ोसियों के लिए निंदा के पात्र बन गए हैं; हमारे आस-पास के लोग हम पर हँसते, और हमारा ठट्ठा करते हैं।
पृथ्वी पर रहनेवाले उनके मरने से आनंदित और मगन होंगे, और एक दूसरे के पास उपहार भेजेंगे, क्योंकि इन दोनों भविष्यवक्ताओं ने पृथ्वी पर रहनेवालों को कष्ट पहुँचाया था।